हवाई अड्डा परिसर में बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत, आक्रोश
योग्यता अनुसार मृतक की विधवा को नौकरी का दिया गया आश्वासन ठेकेदार के खिलाफ थी लोगों की नाराजगी केवटी : वायुसेना के हवाई अड्डा परिसर में बिजली का कार्य कर रहे थाना क्षेत्र के बेहटवाड़ा निवासी 28 वर्षीय देवानंद सदाय की दर्दनाक मौत इलाज के दौरान दरभंगा के एक निजी अस्पताल में हो गयी. घटना […]
योग्यता अनुसार मृतक की विधवा को नौकरी का दिया गया आश्वासन
ठेकेदार के खिलाफ थी लोगों की नाराजगी
केवटी : वायुसेना के हवाई अड्डा परिसर में बिजली का कार्य कर रहे थाना क्षेत्र के बेहटवाड़ा निवासी 28 वर्षीय देवानंद सदाय की दर्दनाक मौत इलाज के दौरान दरभंगा के एक निजी अस्पताल में हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भड़क उठे. दरभंगा-जयनगर एनएच-105 को जाम कर दिया.
प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस वजह से इस मुख्य पथ पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस दल-बल के साथ पहुंची. शांति व्यवस्था बहाली में जुट गयी. हालांकि इनकी कोशिश असफल रही. लोग वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. बाद सिटी एसपी योगेन्द्र कुमार पहुंचे. स्थानीय लोगों से वार्ता कर जाम समाप्त कराया.
यह था मामला : बेहटवाड़ा निवासी देवानंद सदाय हवाई अड्डा में ठेकेदार के अधीन बिजली का कार्य करता था. शुक्रवार को करीब 11 बजे कार्य करने के दौरान ही करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन में ठेकेदार के लोगों ने परिजनों को सूचना दिये बगैर ही गंभीर अवस्था में उसे दरभंगा के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. फिर ठेकेदार के लोग शव लेकर हवाई अड्डा परिसर लौट गये. इधर घटना की जानकारी परिजनों के अलावा स्थानीय लोगों को हुई. इस पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा. दोपहर करीब दो बजे मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर मुआवजा की मांग करने लगे.
लोगोें से वार्ता के बाद आवागमन शुरू: सिटी एसपी व एसडीओ राकेशगुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने लोगों से वार्ता कर करीब चार घंटे से जाम पथ पर आवागमन शुरू कराया. वहीं शव को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिये डीएमसीएच भेज दिया.
परिजनों को तत्काल पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार का चेक तथा कबीर अंतेष्टि योजना से तीन हजार का चेक सौंपा गया. वहीं
हवाई अड्डा के कमांडिंग आफिसर के समक्ष वार्ता में मृतक की पत्नी आरती देवी को योग्यता के अनुसार
एमइएस विभाग में नौकरी का आश्वासन दिया गया. ठेकेदार की ओर से भी तत्काल 40 हजार रुपये मदद के रूप में दिये गये.
बेहटवाड़ा में छाया मातम : हवाई अड्डा के सामने बसे बेहटवारा गांव में जैसे ही देवानंद सदाय की मौत की खबर पहुंची, मातम छा गया. परिजनों के कारुणिक चीत्कार से माहौल गमगहीन हो गया. पत्नी आरती देवी चार वर्षीय पुत्र रितेश कुमार के साथ चीत्कार कर रही थी. उसे सांत्वना देने जानेवालों की भी आंखों नम हो रही थी. वहीं डेढ़ वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी को तो पता भी नहीं था कि उसके पिता अब इस दुनिया में नही रहे. मां के गोद में वह बेसुध पड़ी थी.
घटना स्थल पुलिस छावनी में तब्दील : घटना स्थल पर एसडीपीओ अनोज कुमार, केवटी थानाध्यक्ष जीतेन्द्र चौधरी, बीडीओ महेश चन्द्र के अलावा काफी संख्या में पुलिस पहुंच गयी. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील रहा.