एकलव्य बालिका प्रशिक्षण केंद्र से गायब प्रशिक्षक को कारण बताओ नोटिस
दरभंगा : एमएल एकेडमी परिसर में संचालित एकलव्य आवासीय बालिका प्रशिक्षण केंद्र (कबड्डी /बैडमिंटन) में प्रतिनियुक्त शारीरिक शिक्षक मो. इम्तियाज अहमद के बिना बताये केंद्र से फरार रहने पर डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने सोमवार को स्पष्टीकरण पूछा है. साथ ही शिक्षक का वेतन स्थगित करने का निर्देश डीइओ डॉ महेश प्रसाद सिंह को दिया […]
दरभंगा : एमएल एकेडमी परिसर में संचालित एकलव्य आवासीय बालिका प्रशिक्षण केंद्र (कबड्डी /बैडमिंटन) में प्रतिनियुक्त शारीरिक शिक्षक मो. इम्तियाज अहमद के बिना बताये केंद्र से फरार रहने पर डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने सोमवार को स्पष्टीकरण पूछा है. साथ ही शिक्षक का वेतन स्थगित करने का निर्देश डीइओ डॉ महेश प्रसाद सिंह को दिया है. डीएम ने कटवासा कमलपुर प्लस टू राजकीय उच्च विद्यालय के शारीरिक शिक्षक मो. अहमद से पूछा है कि किस परिस्थिति में वे प्रशिक्षण केंद्र से बिना सूचना के गायब चल रहे हैं.
यह उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना है. इस अवहेलना के आरोप में क्यों नहीं अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ की जाए. बताते चलें कि प्रशिक्षु खिलाड़ी महीनों से प्रशिक्षकविहीन हैं. बिना अधीक्षक व प्रशिक्षक के केंद्र संचालित हो रहा है. बताया जाता है कि शारीरिक शिक्षक मो. अहमद के अलावा मवि सुंदरपुर की शारीरिक शिक्षिका मालती कुमारी एवं मवि कटहलबाड़ी की शारीरिक शिक्षिका सारिका कुमारी केंद्र नहीं आते हैं. शारीरिक शिक्षक श्री अहमद 19 मई से अनुपस्थित हैं. जबकि 29 दिसंबर से दोनों महिला प्रशिक्षिका अनुपस्थित है. दोनों महिला प्रशिक्षका एवं संबंधित स्कूल के एचएम से डीइओ डॉ महेश प्रसाद
सिंह ने डीएम डॉ त्यागराजन एसएम के निर्देश पर तीन जून को स्पष्टीकरण पूछा था. साथ ही तत्काल प्रभाव से प्रशिक्षकों एवं संबंधित स्कूल के एचएम का मई महीने से वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया. इस संबंध में खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित का कहना है कि शिक्षा विभाग
की लापरवाही की वजह से प्रशिक्षण केंद्र के छात्रावास में रह रही छात्राएं असुरक्षित महसूस कर रही है. कबड्डी एवं बैडमिंटन के प्रशिक्षण पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है.