रेडियोलॉजी विभाग में हंगामा

दरभंगा : डीएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग में तीन महीने से दो अल्ट्रासाउन्ड मशीन खराब है. केवल दो मशीन से मरीजों की जांच की जाती है. इस कारण वहां रोजाना अफरा-तफरी का माहौल रहता है. सोमवार की देर शाम तक कई मरीजों की जांच नहीं हो पायी थी. इस कारण मरीज व परिजन आक्रोशित हो गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2019 1:43 AM

दरभंगा : डीएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग में तीन महीने से दो अल्ट्रासाउन्ड मशीन खराब है. केवल दो मशीन से मरीजों की जांच की जाती है. इस कारण वहां रोजाना अफरा-तफरी का माहौल रहता है. सोमवार की देर शाम तक कई मरीजों की जांच नहीं हो पायी थी. इस कारण मरीज व परिजन आक्रोशित हो गये. मेन गेट पर सभी हंगामा करने लगे. बाद में किसी तरह मामला शांत हुआ.

सोमवार को अल्ट्रासाउन्ड जांच के लिये करीब 130 मरीजों ने निबंधन कराया था. दो मशीन पर जांच के कारण विलंब हो रहा था. दो बजे तक आधे से भी कम मरीजों की जांच हो पायी. अल्ट्रासाउन्ड विभाग में रोजाना जांच के लिये मरीज व परिजन अहले सुबह से ही कतारबद्ध हो जाते हैं.
नौ बजे विभाग का ताला खुलता है. कतार में खड़े मरीज पर्ची कटाते हैं. एक घंटे के बाद चिकित्सक विभाग में पहुंचते हैं. जानकारी के अनुसार विभाग के चिकित्सक रोजाना 10 बजे के बाद आते हैं. इस कारण विलंब से जांच कार्य शुरु हो पाता है. इस समय तक मरीजों की भीड़ जमा हो जाती है. जांच कार्य जूनियर ही करते हैं. वरीय चिकित्सक केवल हाजिरी बनाने के लिये आते हैं.
इएनटी विभाग का खराब हुआ एसी : सोमवार को डीएमसीएच के इएनटी विभाग के आपरेशन थियेटर का एसी अचानक खराब हो गया. एक बुजुर्ग महिला के थाइराइड का आपरेशन होना था.
चिकित्सक को ओटी का एसी खराब होने की सूचना मिली. कुछ टाल मटोल के बाद चिकित्सक व कर्मी बना एसी सुविधा के आपरेशन के लिये तैयार हो गये. आपरेशन सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक चला. इस दौरान सभी पसीने से नहा गये.

Next Article

Exit mobile version