अगले साल 31 अगस्त तक निगम व नप क्षेत्र के हर घर में नल का कनेक्शन

दरभंगा : नगर निगम एवं नगर परिषद के जिन हिस्सों में पेयजल के लिए अब तक पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है, अगले साल 31 मार्च तक सभी वार्ड में पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही घर-घर नल का कनेक्शन दे दिया जायेगा. उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2019 1:10 AM

दरभंगा : नगर निगम एवं नगर परिषद के जिन हिस्सों में पेयजल के लिए अब तक पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है, अगले साल 31 मार्च तक सभी वार्ड में पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही घर-घर नल का कनेक्शन दे दिया जायेगा.

उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को समाहरणालय परिसर में आयोजित समीक्षात्मक बैठक के उपरांत प्रेस वार्त्ता के दौरान ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत संचालित हर घर नल का जल योजना का कार्य ग्रामीण इलाकों में तेज गति से चल रहा है.
इस साल के अंत तक इस योजना को पूर्ण कर लिया जाएगा. उन्होंने सिंचाई योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिन किसानों के खेतों तक बिजली नहीं पहुंची है या कनेक्शन के लिए आवेदन देने के बावजूद सिंचाई के लिए बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है, वैसे किसानों के खेत तक 31 अगस्त तक सिंचाई व्यवस्था के लिए बिजली उपलब्ध करा दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि राजकीय नलकूप योजना के तहत कई पुराने नलकूपों को ठीक करा कर चालू कराया गया है. वहीं नये स्थानों पर नलकूप योजना से सिंचाई की व्यवस्था की जा रही है. अनुदानित दर पर भी किसानों को नलकूप यंत्र उपलब्ध कराये जा रहे हैं.
घर-घर शौचालय योजना पर उन्होंने कहा कि 31 अगस्त 2020 तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा. अब तक बिहार के 75 प्रतिशत घरों तक प्रधानमंत्री स्वच्छता योजना एवं लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय का निर्माण कराया जा चुका है. इस दौरान सांसद गोपालजी ठाकुर, नगर विधायक संजय सरावगी, एमएलसी अर्जुन सहनी, सुनील सिंह, विधायक जीवेश कुमार, डीएम डॉ त्यागराजन एसएम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version