दरभंगा :फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 13 लाख लूटे
बहादुरपुर (दरभंगा) : राजेंद्र नगर मोहल्ला लहेरियासराय में गुरुवार को भारत फाइनेंस इंश्योरेंस कंपनी के कर्मी से बाइक सवार अपराधी हथियार के बल पर 13 लाख 38 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. अपराधियों की करतूत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है. राजेंद्रनगर मोहल्ला स्थित फाइनेंस कंपनी का ऑफिस चार वर्षों से चल […]
बहादुरपुर (दरभंगा) : राजेंद्र नगर मोहल्ला लहेरियासराय में गुरुवार को भारत फाइनेंस इंश्योरेंस कंपनी के कर्मी से बाइक सवार अपराधी हथियार के बल पर 13 लाख 38 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. अपराधियों की करतूत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है. राजेंद्रनगर मोहल्ला स्थित फाइनेंस कंपनी का ऑफिस चार वर्षों से चल रहा है.
कंपनी के बिजनेस क्रेडिट मैनेजर राजीव रंजन सहयोगी अरविंद कुमार के साथ 13 लाख 38 हजार रुपये लेकर पंजाब नेशनल बैंक लहेरियासराय में जमा करने जा रहे थे. कार्यालय से जैसे ही दोनों बाहर निकले, बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर रुपये लूट लिये और फरार हो गये.