आखिरकार काबू में आया लंगूर, क्षेत्रवासियों ने ली राहत की सांस

सदर : थाना क्षेत्र के भूस्कौल में महीनों से खौफ मचा रहे लंगूर का आतंक खत्म हो गया. वन विभाग की टीम जिसे पकड़ पाने में कामयाब नहीं हो सकी थी, उसे आम आदमी ने आखिरकार पकड़ लिया. गुरुवार को दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर के डीएफओ आधा दर्जन मदारियों के साथ पहुंचे. लंगूर को पिंजड़े में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2019 1:51 AM

सदर : थाना क्षेत्र के भूस्कौल में महीनों से खौफ मचा रहे लंगूर का आतंक खत्म हो गया. वन विभाग की टीम जिसे पकड़ पाने में कामयाब नहीं हो सकी थी, उसे आम आदमी ने आखिरकार पकड़ लिया. गुरुवार को दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर के डीएफओ आधा दर्जन मदारियों के साथ पहुंचे. लंगूर को पिंजड़े में बंद कर ले गये.

हिंसक बने लंगूर के पकड़े जाने से स्थानीय के साथ आसपास के गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है. मालूम हो कि लगातार दो माह से अधिक दिनों से क्षेत्रवासी इससे त्रस्त थे. अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था. लोग दहशत से जी रहे थे. यहां तक कि आस-पास के लोगों के साथ राहगीरों ने भूस्कौल से बलहा आदि गांव जानेवाली मुख्य सड़क से चलना बंद कर दिया था.

कितने बाइक चालक इसकी चपेट में आकर घायल हो चुके थे. दर्जनभर जख्मी ग्रामीणों का आज भी इलाज चल रहा है. मौके पर दरभंगा डीएफओ के साथ मुजफ्फरपुर के शशि शेखर मौजूद थे. स्थानीय लक्ष्मी नारायण मिश्र, राजेश मिश्र, शुभचंद्र मिश्र, जनार्दन मिश्र सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version