मैजिक व टेंपो में टक्कर आधा दर्जन यात्री जख्मी
बेनीपुर : धरौड़ा-दरभंगा मुख्य मार्ग में धरौड़ा पेट्रोल पंप के निकट सोमवार को मैजिक एवं टेंपो के आमने-सामने की टक्कर में आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. टेंपो दरभंगा से धरौड़ा की ओर आ रही थी एवं पिकअप दरभंगा की तरफ जा रही थी.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, […]
बेनीपुर : धरौड़ा-दरभंगा मुख्य मार्ग में धरौड़ा पेट्रोल पंप के निकट सोमवार को मैजिक एवं टेंपो के आमने-सामने की टक्कर में आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. टेंपो दरभंगा से धरौड़ा की ओर आ रही थी एवं पिकअप दरभंगा की तरफ जा रही थी.
इसमें सोनकी थाना के पड़री निवासी जीनत परवीन, धरौडा के राम कुमार, मनीगाछी थाना के गरौल निवासी बिंदेश्वर राम, नथुनी पासवान, विद्यानंद सदा तथा सदर थाना के कल्याणा निवासी पंकज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने सभी को इलाज के लिए बहेड़ा पीएचसी में भर्ती कराया, जीनत परवीन, नथुनी पासवान व पंकज कुमार को डीएमसीएच रेफर किया गया.