ऑडिटोरियम में लोगों ने किया योग का अभ्यास

दरभंगा : विश्व योग दिवस की अवसर पर डीएमसीएच ऑडिटोरियम में अखिल विश्व योग यात्रा कार्यक्रम का आयोजन डॉ निर्भय शंकर भारद्वाज के मार्गदर्शन में हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएमसी के प्राचार्य डॉ एचएन झा ने की. मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एसके सिंह, विधायक जीवेश कुमार, डीएमसीएच अधीक्षक डॉ आरआर प्रसाद, सीएस डॉ अमरेंद्र नारायण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2019 1:11 AM

दरभंगा : विश्व योग दिवस की अवसर पर डीएमसीएच ऑडिटोरियम में अखिल विश्व योग यात्रा कार्यक्रम का आयोजन डॉ निर्भय शंकर भारद्वाज के मार्गदर्शन में हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएमसी के प्राचार्य डॉ एचएन झा ने की. मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एसके सिंह, विधायक जीवेश कुमार, डीएमसीएच अधीक्षक डॉ आरआर प्रसाद, सीएस डॉ अमरेंद्र नारायण झा व डॉ भरत सिंह आदि थे.

इस दौरान डॉ भारद्वाज ने ध्यान योग एवं योग निद्रा का अभ्यास कराया. अधीक्षक डॉ प्रसाद ने कहा कि योग से हम आध्यात्मिकता की और अग्रसर होते हैं. सीएस डॉ झा ने कहा कि विज्ञान का जड़ योग में निहित है. डॉ भरत सिंह ने कहा कि यदि हम योग का नित्य अभ्यास करें तो बीमार ही नहीं पड़ेंगे. विधायक जीवेश कुमार ने कहा कि योग से हम निरोग रह सकते हैं.

कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि योग से सकारात्मक भाव उदय होता है. कार्यक्रम में डॉ केएनपी सिन्हा, डॉ एसएन सर्राफ, डॉ विजय कुमार सिंह, अभिषेक सर्राफ, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ अंजू अग्रवाल, डॉ शक्तेश्वर झा, डॉ मीनू सिंह, कुमार संजय, भाजपा जिलाध्यक्ष हरी सहनी, ई चन्दन सिंह, पुरुषोत्तम झा, राजीव रंजन सिंह, मुकुंद बैरोलिया, रुद्रेश रुद्रम, रोशन सिंह, पोली झा, डॉ आरके झा, डॉ आमोद झा, डॉ हरि दामोदर सिंह, डॉ सुशील कुमार आदि मौजूद थे. संचालन डॉ रमन कुमार वर्मा व धन्यवाद ज्ञापन डॉ बीबी शाही ने किया.

Next Article

Exit mobile version