पिकअप से आमने-सामने की टक्कर में मधुबनी के कार सवार युवक की मौत
कमतौल : डीकेबीएम एसएच 75 पथ में सिरहुल्ली-गोपालपुर के बीच शुक्रवार की देर रात मारुति कार एवं पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में एक कार सवार की मौत हो गयी. वहीं चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना देर रात करीब दस बजे होने एवं दुर्घटना के बाद पिकअप के फरार होने की […]
कमतौल : डीकेबीएम एसएच 75 पथ में सिरहुल्ली-गोपालपुर के बीच शुक्रवार की देर रात मारुति कार एवं पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में एक कार सवार की मौत हो गयी. वहीं चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना देर रात करीब दस बजे होने एवं दुर्घटना के बाद पिकअप के फरार होने की बात कही गयी है. वहीं जख्मियों को इलाज के लिए डीएमसीएच ले जाने की सूचना है. शनिवार को पुलिस घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
बताया जाता है कि मारुति कार से पांच लोग दरभंगा जा रहे थे. इसी क्रम में सामने से तेज गति से आ रही पिकअप से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. जख्मियों को डीएमसीएच भेजने की तैयारी में जुट गये. इसी बीच जख्मियों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गये और सभी को डीएमसीएच ले गये, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान मधुबनी जिला के साहरघाट थाना क्षेत्र के रईमा निवासी चलित्तर मंडल के 45 वर्षीय पुत्र कामोद मंडल के रूप में हुई है.
वहीं गंभीर रूप से जख्मियों की पहचान अरुण चौधरी के 32 वर्षीय पुत्र राजेश चौधरी, अर्जुन मंडल के 31 वर्षीय पुत्र राकेश मंडल, बच्चन यादव के 30 वर्षीय पुत्र रंजीत यादव एवं अरेड़ थाना क्षेत्र के नवकरही गांव निवासी हीरा सिंह के होने की बात बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि सड़क किनारे गड्ढ़े में पड़ी कार को जब्त कर लिया गया है. कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. कार सवार एक व्यक्ति की मौत व चार के जख्मी होने की जानकारी मिली है.