profilePicture

DMCH का कारनामा : बच्चे का टूटा बायां हाथ, डॉक्टरों ने कर दिया दायें हाथ का प्लास्टर

दरभंगा : जिले के वसुवारा थाना क्षेत्र के गोदाइपट्टी गांव निवासी शाहजहां के पुत्र फैजान के इलाज में उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की घोर लापरवाही सामने आयी है. बताया जाता है कि फैजान का बायां हाथ टूट गया था, जबकि प्लास्टर दायें हाथ में कर दिया गया.प्रभात खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2019 1:48 PM
an image

दरभंगा : जिले के वसुवारा थाना क्षेत्र के गोदाइपट्टी गांव निवासी शाहजहां के पुत्र फैजान के इलाज में उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की घोर लापरवाही सामने आयी है. बताया जाता है कि फैजान का बायां हाथ टूट गया था, जबकि प्लास्टर दायें हाथ में कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार, उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) में दरभंगा जिले के वसुवारा थाना क्षेत्र के गोदाइपट्टी गांव निवासी शाहजहां के पुत्र फैजान सोमवार को हाथ टूटने पर इलाज के लिए आया. फैजान का बायां हाथ टूट गया था. इलाज के लिए जब वह डीएमसीएच के ऑर्थो विभाग में आया तो, यहां डॉक्टरों ने फैजान के बायें हाथ के बदले दायें हाथ में प्लास्टर कर दिया. परिजनों ने जब इसकी शिकायत करनी चाही, तो उन्हें धक्का देकर बाहर निकाल दिया गया. परिजनों का आरोप है कि दवा एवं रुई अस्पताल में रहते हुए भी बाहर से खरीद कर लाने को कहा गया. परिजनों ने मंगलवार को इसकी शिकायत डीएमसीएच अधीक्षक से की. अधीक्षक डॉ आरआर प्रसाद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आर्थो विभागाध्यक्ष डॉ लाल जी चौधरी से स्पष्टीकरण की मांग की है. साथ ही कहा है कि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version