30 वाहन चालकों से 18,700 हजार रुपये जुर्माना वसूला
दरभंगा : एसएसपी बाबू राम एवं सीटी एसपी योगेन्द्र कुमार के निर्देशन में मंगलवार को शहर में यातायात अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान 46 वाहनों को जब्त किया गया. 30 जब्त वाहनों के चालकों से 18 हजार सात सौ रुपया जुर्माना के तौर पर वसूल कर वाहनों को […]
दरभंगा : एसएसपी बाबू राम एवं सीटी एसपी योगेन्द्र कुमार के निर्देशन में मंगलवार को शहर में यातायात अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान 46 वाहनों को जब्त किया गया. 30 जब्त वाहनों के चालकों से 18 हजार सात सौ रुपया जुर्माना के तौर पर वसूल कर वाहनों को मुक्त किया गया.
यातायात थानाध्यक्ष जयनंदन ने बताया कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ यातायात थाना पर 34 दो पहिया वाहनों को पकड़ा गया. इसमें 18 वाहनों से जुर्माना वसूला गया. वहीं 14 दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट खरीद कर लाने के बाद ,वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहने की शपथ दिलाकर छोड़ दिया गया.
लहेरियासराय टॉवर से आठ, दोनार चौक से तीन और लोहिया चौक से एक वाहन को पकड़ा गया. पकड़े गये वाहनों में एक ट्रक, एक बस, एक ट्रैक्टर, एक पिकअप और 26 दोपहिया वाहन से जुर्माना वसूला गया है. श्री जयनन्दन ने बताया कि यातायात अधिनियम के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने बाइक चालकों से हेलमेट पहनने की अपील की. कहा कि ई रिक्शा के लिए भी निबंधन कराना आवश्यक है.