Darbhanga News: सरकारी योजना से जमीन दिलाने के नाम पर 13 भूमिहीन महिलाओं से 20-20 हजार की ठगी

Darbhanga News:बाथ गांव की एक दर्जन से अधिक भूमिहीन महिलाओं के जमीन दिलाने के नाम पर ठगी की शिकार होने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 10:40 PM
an image

Darbhanga News: गौड़ाबौराम. बाथ गांव की एक दर्जन से अधिक भूमिहीन महिलाओं के जमीन दिलाने के नाम पर ठगी की शिकार होने का मामला सामने आया है. ठगी का शिकार महिलाएं बुधवार को शिकायत लेकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचीं, हालांकि बीडीओ व सीओ के नहीं मिलने पर घंटों इंतजार के बाद निराश होकर लौट जाना पड़ा. पीड़िता फुलिया देवी, इंद्र देवी, शुभकाला देवी, महारानी देवी, तुलसी देवी सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि गांव के ही दो व्यक्तियों ने जमीन दिलाने का प्रलोभन देकर उनसे 20-20 हजार रुपये की ठगी की. अब दोनों आरोपित फरार हैं. बताया कि इन दोनों व्यक्ति ने दावा किया था कि वे सरकारी योजना के तहत उन्हें जमीन दिलाने में मदद करेंगे. प्रलोभन से प्रभावित होकर गांव की 13 महिलाओं ने अपनी जमा पूंजी उन्हें दे दी. कई बार झूठे आश्वासन देने के बाद दोनों गांव से फरार हो गये. महिलाओं ने कहा कि वे काफी गरीब हैं. उनके पास इस ठगी से उबरने का कोई साधन नहीं है. इस घटना ने उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर कर दी है. वे प्रखंड व अंचल प्रशासन से न्याय की गुहार लगाने आयी थी. वे जल्द ही फिर से अपनी शिकायत लेकर आयेंगी और दोषियों को सजा दिलाने के लिए प्रशासनिक कार्रवाई की मांग करेंगी. इस संबंध में बीडीओ उमेश कुमार सिंह ने बताया कि यह अंचल से जुड़ा हुआ मामला है. दिनभर तो कार्यालय में ही थे. ठगी की शिकायत नहीं आयी है. वहीं सीओ के मोबाइल पर फोन करने पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version