दरभंगा : परिवारिक विवाद में पति-पत्नी ने जहर खाकर दे दी जान, मृतका के मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
दरभंगा : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहलबाड़ी मोहल्ले में बीती रात पति-पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मामले में मृतका के मायकेवालों से बेता ओपी की पुलिस बयान ले रही है. मायकावाले दहेज के लिए जहर खिलाकर हत्या कर देने का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस छानबीन में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार, […]
दरभंगा : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहलबाड़ी मोहल्ले में बीती रात पति-पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मामले में मृतका के मायकेवालों से बेता ओपी की पुलिस बयान ले रही है. मायकावाले दहेज के लिए जहर खिलाकर हत्या कर देने का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय सौरभ कुमार की शादी इसी वर्ष अप्रैल माह में शहर के ही मिर्जापुर निवासी 21 वर्षीय पूजा कुमारी के साथ हुई थी. पारिवारिक विवाद को लेकर आये दिन झगड़ा होता रहता था. इसी बीच, बीती रात दोनों ने जहर खा लिया. गंभीर अवस्था में दोनों को डीएमसीएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने पूजा को मृत घोषित कर दिया. इलाज के क्रम में सौरभ ने भी दम तोड़ दिया.