आज दो फीडरों की बिजली आपूर्ति अलग-अलग समय पर रहेगी ठप

दरभंगा : परियोजना से जुड़े कार्य के लिये शुक्रवार को दो फीडर अलग-अलग समय पर शटडाउन पर रहेंगे. बेला उपकेंद्र शिवधारा फीडर के छट्ठी पोखर रोड में केबुल का काम करने के लिये संबंधित क्षेत्र में शाम चार बजे से लेकर सात बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इसी फीडर के पोलिटेक्निक रोड में दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2019 2:23 AM

दरभंगा : परियोजना से जुड़े कार्य के लिये शुक्रवार को दो फीडर अलग-अलग समय पर शटडाउन पर रहेंगे. बेला उपकेंद्र शिवधारा फीडर के छट्ठी पोखर रोड में केबुल का काम करने के लिये संबंधित क्षेत्र में शाम चार बजे से लेकर सात बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

इसी फीडर के पोलिटेक्निक रोड में दो सौ केवीए ट्रांसफार्मर चार्जिंग के लिये इस रुट की सभी लाइन सुबह आठ से 10 बजे के बीच में कभी भी आधा घंटा के लिये अवरुद्ध रहेगी. डीएमसीएच पीएसएस फीडर संख्या छह के गायत्री मंदिर निकट केबुल लगाने के लिये सुबह सात बजे से लेकर 10 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. यह जानकारी इइइ नवीन मंडल ने दी है.

आवेदन से वंचित 1004 वृद्धों ने पेंशन के लिए शिविर में दिया आवेदन
दरभंगा. सीएम वृद्धजन पेंशन योजना के लाभ के लिये आवेदन देने से वंचित रह गये 1004 वृद्धों ने गुरुवार को निगम में लगाये गये शिविर में आवेदन जमा किया. बता दें कि बीते पांच जून से प्रत्येक कार्य दिवस में तीन-तीन वार्डो के लिए शिविर लगायी गयी थी. 27 जून को आवेदन जमा करने से चूके सभी लाभार्थियों से आवेदन लेने के लिये आज विशेष शिविर लगायी गयी थी. प्रभारी विश्वास कुमार ने बताया कि अब तक शिविर में 2277 आवेदन जमा हुए हैं. वार्ड 36 के वृद्धजन से आवेदन लेने के लिये 29 जून को शिविर लगायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version