छह सालों से कन्या विवाह योजना का नहीं मिला लाभ, 45,000 लाभुक वंचित

दरभंगा : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ यहां नहीं मिल रहा है. इस योजना से लगभग 45 हजार कन्याएं वंचित हैं. शादी के कई साल बीत जाने के बाद भी इसके लिए लाभुक कन्याएं कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं. इस योजना की स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विवाह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2019 1:29 AM

दरभंगा : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ यहां नहीं मिल रहा है. इस योजना से लगभग 45 हजार कन्याएं वंचित हैं. शादी के कई साल बीत जाने के बाद भी इसके लिए लाभुक कन्याएं कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं. इस योजना की स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विवाह योजना की राशि के लिए लाभुक अब अपने बच्चे को गोद में लेकर कार्यालय पहुंच रही हैं.

वर्ष 2013 से लगातार इस योजना के तहत विवाह निबंधन कार्ड रजिस्ट्रेशन करा कर प्रखंड कार्यालय में आवेदन जमा किया गया, लेकिन अब तक लाभुकों को इस योजना का लाभ नहीं मिल सका है. इसका कारण इस मद में राज्य स्तर से राशि का आवंटन नहीं होना है. इसकी जड़ में जिला के अधिकारियों व कर्मियों का लापरवाह रवैया प्रमुख है.
पूर्व की राशि से भी भुगतान नहीं
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2017-18 के सामान्य एवं विशेष घटक के आठ करोड़ 68 लाख 86 हजार रुपये उपलब्ध हैं, बावजूद जिला में अधिकांश लाभुक संबंधित प्रखंड मुख्यालयों में भटक रहे हैं. जितना लाभ मिलेगा उससे ज्यादा परेशानी झेल रही हैं. आवागमन में खर्च हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version