पहली बौछार में शहर जलमग्न मोहल्लों की स्थिति नारकीय

दरभंगा : प्रंचड पड़ रही गर्मी से रविवार की आधी रात बाद से हुई बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया. उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली. तापमान का ग्राफ गिरने से चैन की सांस ली, लेकिन सड़कों पर जलजमाव से परेशानी बढ़ गयी है. शहर की जलनिकासी की व्यवस्था की इस पहली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2019 1:30 AM

दरभंगा : प्रंचड पड़ रही गर्मी से रविवार की आधी रात बाद से हुई बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया. उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली. तापमान का ग्राफ गिरने से चैन की सांस ली, लेकिन सड़कों पर जलजमाव से परेशानी बढ़ गयी है. शहर की जलनिकासी की व्यवस्था की इस पहली बौछार ने ही पोल खोल दी. उल्लेखनीय है कि शहर की गलियों से लेकर मुख्य सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव हो गया है. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है.

रविवार की आधी रात बाद से सोमवार को पूरे दिन रुक-रुक कर वर्षा होती रही. इस कारण कई सरकारी कार्यालय व लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया. कई स्थानों पर सड़क पर दो से तीन फुट पानी जमा हो गया है. इस वजह से बच्चे स्कूल नहीं जा सके. सड़कें उबड़-खाबड़ रहने के कारण जमा पानी की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई. गाड़ियां जगह-जगह फंसी नजर आयी. वहीं इस कारण सरकारी कर्मी निर्धारित समय पर अपने कार्यालय नहीं पहुंच सके.
झील में तब्दील हुआ डीएमसीएच परिसर
इस बारिश ने सरकारी कार्यालयों की स्थिति बदतर कर दी. परिसर में पानी जमा हो जाने से कर्मी सहित आमजन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. आकाशवाणी दरभंगा, पीएचइडी कार्यालय परिसर सहित अन्य जलजमाव का शिकार हो गया है. सबसे अधिक परेशानी डीएमसीएच में मरीजों को होने लगी है. पूरा परिसर झील सा नजर आने लगा है. मेडिसिन परिसर, अधीक्षक कार्यालय, गायनी सहित प्राय: सभी विभाग इसकी चपेट में आ गये हैं. इससे चिकित्सक, कर्मी के साथ मरीजों की परेशानी काफी बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version