मेडिसिन, गायनी एवं ओपीडी परिसर में घुसा पानी, जलजमाव से मरीज हलकान

अधीक्षक कार्यालय, मेडिसिन, रेडियोलॉजी, गायनी विभागों में घुसा बारिश का पानी चिकित्सा कार्य प्रभावित दरभंगा : शहर में विगत दो दिनों से बारिश में डीएमसीएच परिसर झील में तब्दील हो गया. बरसात का पानी अधीक्षक कार्यालय, मेडिसिन, गायनी, ओपीडी व अन्य परिसर में घुस गया है. इससे चिकित्सा कार्य बुरी तरह प्रभावित हो गयी. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 1:19 AM

अधीक्षक कार्यालय, मेडिसिन, रेडियोलॉजी, गायनी विभागों में घुसा बारिश का पानी

चिकित्सा कार्य प्रभावित

दरभंगा : शहर में विगत दो दिनों से बारिश में डीएमसीएच परिसर झील में तब्दील हो गया. बरसात का पानी अधीक्षक कार्यालय, मेडिसिन, गायनी, ओपीडी व अन्य परिसर में घुस गया है. इससे चिकित्सा कार्य बुरी तरह प्रभावित हो गयी. साथ ही मरीज व परिजनों को भी जलजमाव के कारण इलाज कराने में परेशानी हो रही है. सबसे ज्यादा परेशानी मेडिसिन विभाग में इलाजरत मरीजों को हो रही है. इसके अलावा अन्य विभागों में जल जमाव व कीचड़ से मरीज व चिकित्सकों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

रेडियोलॉजी विभाग के मरीज व परिजन परेशान

मेडिसिन विभाग में रेडियोलॉजी विभाग संचालित है. रोजाना सौ से अधिक मरीज अल्ट्रासाउंड जांच के लिये यहां आते हैं. विभाग में मरीजों के ठहरने के लिये जगह बहुत कम है. इसलिए रजिस्ट्रेशन के बाद उनको बाहर भेज दिया जाता है. लेकिन बाहरी परिसर में जल जमाव के कारण वैसे मरीज व परिजनों को काफी समस्या हो रही है. जांच रिपोर्ट के लिए उन्हें बार- बार पानी में उतरना पड़ता है. इससे मरीज व परिजन आजिज हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version