जिले के सभी तालाब होंगे अतिक्रमणमुक्त

दरभंगा : प्राकृतिक जल श्रोतों तालाब/पोखर/आहर/पइन आदि का अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई तेज कर दी गई है. इस कड़ी में सदर एवं बेनीपुर अंचल के सीओ ने अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध नोटिस जारी की है. अतिक्रमणकारी स्वयं नहीं हटेंगे तो उन्हें बलपूर्वक हटाया जायेगा. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने कहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2019 1:06 AM

दरभंगा : प्राकृतिक जल श्रोतों तालाब/पोखर/आहर/पइन आदि का अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई तेज कर दी गई है. इस कड़ी में सदर एवं बेनीपुर अंचल के सीओ ने अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध नोटिस जारी की है. अतिक्रमणकारी स्वयं नहीं हटेंगे तो उन्हें बलपूर्वक हटाया जायेगा.

डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने कहा है कि अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध सख्ती से पेश आया जायेगा. जिन लोगों ने भी तालाब/पोखर आदि की जमीन का अतिक्रमण कर मकान, दुकान आदि का निर्माण कर लिया है, उन्हें उसे स्वयं हटाना पड़ेगा. समाहरणालय में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम बोल रहे थे.
केवटी के सीओ ने बताया कि अंचल में 196 सरकारी तालाब हैं. इसमें से 50 सरकारी तालाब पर अतिक्रमण है. बहादुरपुर के सीओ ने बताया कि उन्होंने छह तालाबों का सर्वेक्षण कराया है, जिसमें से बलुआही पोखर में अतिक्रमण पाया गया है. सदर सीओ ने बताया कि दिग्घी पोखर, लाल पोखर में भी अतिक्रमण पाया गया है. अन्य सीओ ने भी तालाबों का सर्वेक्षण प्रतिवेदन समर्पित किया.
छह अंचलों में दाखिल खारिज कार्य असंतोषजनक: ऑनलाइन म्यूटेशन की समीक्षा में बहेड़ी, हनुमाननगर, हायाघाट, जाले, कुशेश्वरस्थान, सिंहवाड़ा अंचलों की प्रगति असंतोषजनक पायी गयी. संबंधित सीओ को काम में तेजी लाने को कहा गया. बैठक में अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी, उप विकास आयुक्त डॉ कारी प्रसाद महतो, अपर समाहर्त्ता (विभागीय जांच) वीरेंद्र प्रसाद, एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता, ब्रज किशोर लाल, प्रदीप कुमार झा, डीसीएलआर पुष्पेश कुमार, रामदुलार राम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शत्रुघ्न कामती, डीटीओ राजीव कुमार, डीपीआरओ सुशील कुमार शर्मा तथा सभी सीओ उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version