दरभंगा : स्वर्ण व्यवसायी के घर डाका लाखों के जेवरात लूटे
दरभंगा : लहेरियासराय थाने के बाकरगंज बाजार स्थित जय श्री गणेश ज्वेलर्स के मालिक संजय कुमार लोहिया के आवास पर हथियाबंद अपराधियों ने डाका डाला. गृहस्वामी की पत्नी के हाथ-पैर बांध सोना-चांदी एवं डेढ़ लाख रुपये नकद लूट फरार हो गये. घटना बुधवार की सुबह 7.30 बजे की है. सूचना मिलते ही लहेरियासराय थाना की […]
दरभंगा : लहेरियासराय थाने के बाकरगंज बाजार स्थित जय श्री गणेश ज्वेलर्स के मालिक संजय कुमार लोहिया के आवास पर हथियाबंद अपराधियों ने डाका डाला. गृहस्वामी की पत्नी के हाथ-पैर बांध सोना-चांदी एवं डेढ़ लाख रुपये नकद लूट फरार हो गये. घटना बुधवार की सुबह 7.30 बजे की है.
सूचना मिलते ही लहेरियासराय थाना की पुलिस पहुंची.एसएसपी बाबूराम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. महिला प्रेमा लोहिया ने बताया कि वह मकान की पहली मंजिल पर रहती हैं. पति संजय कुमार लोहिया एवं पुत्री अनन्या लोहिया के साथ बैठकर चाय पी रही थीं. इसी दौरान पांच से छह युवक घर में घुस गये.
घर में घुसते ही प्रेमा लोहिया को बंधक बनाकर अालमीरा की चाबी मांगने लगे. इन्कार किया तो अपराधियों ने रिवाल्वर के बट से प्रेमा लोहिया के सिर पर वार कर घायल कर दिया. इसके बाद भी जब चाबी देने से मना कर दिया, तो बगल में बैठी बेटी को उठाकर ले जाने की धमकी देने लगे.