शनिवार की शाम से भूख हड़ताल पर थे जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र
Advertisement
एएनएम को हटाने के आश्वासन पर 36 घंटे बाद छात्रों ने खत्म की भूख हड़ताल
शनिवार की शाम से भूख हड़ताल पर थे जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र एएनएम के खिलाफ कार्रवाई को विद्यालय प्रबंधन से होगी अनुशंसा भोजन की गुणवत्ता में होगा अपेक्षित सुधार अपर समाहर्ता हर पखवाड़े स्कूल जाकर छात्रों से करेंगे वार्ता केवटी/दरभंगा :केवटी प्रखंड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने जिला प्रशासन के आश्वासन पर […]
एएनएम के खिलाफ कार्रवाई को विद्यालय प्रबंधन से होगी अनुशंसा
भोजन की गुणवत्ता में होगा अपेक्षित सुधार
अपर समाहर्ता हर पखवाड़े स्कूल जाकर छात्रों से करेंगे वार्ता
केवटी/दरभंगा :केवटी प्रखंड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने जिला प्रशासन के आश्वासन पर 36 घंटे के बाद भूख हड़ताल खत्म कर दिया है. विद्यालय के उच्च कक्षा के छात्र/छात्राएं विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार से खाना-पीना बंद कर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे. प्राचार्य बीके तिवारी, वरीय उप समाहर्ता वीरेन्द्र प्रसाद, चाइल्ड लाइन के निदेशक ललित रजंन की संयुक्त पहल पर हड़ताल समाप्त करायी गयी.
कल बीडीओ से छात्रों की वार्ता विफल होने पर आज अपर समाहर्ता (विभागीय जांच), वीरेन्द्र प्रसाद को मामले की जांच करने भेजा गया था. अपर समाहर्त्ता ने स्थिति से डीएम को अवगत कराया. जांच में यह बात सामने आई कि विद्यालय में पदस्थापित एएनएम सुषमा रानी का व्यवहार छात्र/छात्राओं के साथ ठीक नहीं रहता है.
वह बीमार छात्र/छात्राओं को दवा ठीक से नहीं देती है. विद्यार्थियों द्वारा इसकी शिकायत विद्यालय प्रबंधन से की गई थी, लेकिन प्रबंधन ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया. डीएम ने बताया कि एएनएम को वहां से बदलने एवं उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई हेतु नवोदय विद्यालय प्रबंधन पटना संभाग के नियंत्री पदाधिकारी को अनुशंसा भेजी जा रही है. साथ ही प्राचार्य को मेस में खाने की गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement