तेज हवा से टूटा तार, बिजली घंटों ठप
दरभंगा : मंगलवार की दोपहर करीब 3.45 बजे तेज आंधी के साथ हुई वर्षा से बिजली आपूर्ति बूरी तरह से प्रभावित हो गयी. जगह-जगह लाइन ब्रेक डाउन व पोल गिरने से घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही. आंधी इतनी तेज थी कि लहेरियासराय स्थित जीएन गंज में मकान पर लगाया गया मोबाइल टावर 11 केवीए लाइन […]
दरभंगा : मंगलवार की दोपहर करीब 3.45 बजे तेज आंधी के साथ हुई वर्षा से बिजली आपूर्ति बूरी तरह से प्रभावित हो गयी. जगह-जगह लाइन ब्रेक डाउन व पोल गिरने से घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही. आंधी इतनी तेज थी कि लहेरियासराय स्थित जीएन गंज में मकान पर लगाया गया मोबाइल टावर 11 केवीए लाइन पर गिर गया.
इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. आंधी आने से पूर्व ही विभाग की ओर एहतियातन बिजली सप्लाय बंद कर दिया गया था. कुछ देर के बाद मौसम में सुधार होने के बाद कहीं 33 केवीए तो कहीं 11 केवीए लाइन ब्रेक डाउन होने तथा पोल गिरने की सूचना मिलते ही विभाग द्वारा पेट्रालिंग की जाने लगी. शहरी क्षेत्र के उपकेंद्रों के तमाम फीडर में ब्रेक डाउन स्थल को ढ़ूढ़ने व लाइन क्लीयर करने में समय लगने की बजह से उपभोक्ताओं को अंधेरा का सामना करना पड़ा. खबर लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं हो सकी है.