स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूलों में निकलेगी प्रभात फेरी
दरभंगा : स्वतंत्रता दिवस की तैयारी तेज कर दी गयी है. मुख्य समारोह नेहरु स्टेडियम, लहेरियासराय में होगा. स्वतंत्रता दिवस के परेड में बीएमपी के एक प्लाटुन, जिला शस्त्र बल के दो प्लाटुन, गृह रक्षा वाहिनी का एक प्लाटुन भाग लेगा. इसके अलावा एनसीसी सीनियर, एनसीसी जूनियर, बालिक/बालिका का एक-एक प्लाटुन तथा भारत स्काउट एवं […]
दरभंगा : स्वतंत्रता दिवस की तैयारी तेज कर दी गयी है. मुख्य समारोह नेहरु स्टेडियम, लहेरियासराय में होगा. स्वतंत्रता दिवस के परेड में बीएमपी के एक प्लाटुन, जिला शस्त्र बल के दो प्लाटुन, गृह रक्षा वाहिनी का एक प्लाटुन भाग लेगा. इसके अलावा एनसीसी सीनियर, एनसीसी जूनियर, बालिक/बालिका का एक-एक प्लाटुन तथा भारत स्काउट एवं गाइट का एक प्लाटुन भी इसमें भाग लेगा.
जिला पदाधिकारी द्वारा तैयारी को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है. मुख्य समारोह स्थल पर टेंट, शामियाना, ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि की व्यवस्था नजारत उप समाहर्त्ता द्वारा की जायेगी. समारोह स्थल पर राष्ट्रीय गान गाने हेतु छात्राओं की टीम तैयार करने एवं समारोह स्थल पर ससमय लाने एवं वापस विद्यालय पहुंचाने की जवाबदेही डीइओ की होगी.
मुख्य समारोह स्थल सहित पूरे नगर में साफ-सफाई की जवाबदेही नगर आयुक्त की होगी. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूलों के छात्र/छात्राओं द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में सुबह छह बजे फेरी निकाली जायेगी.