बारिश से शहर जलमग्न
बदला मौसम : घरों व दुकानों में घुसा बरसात का पानी दरभंगा :मौसम लगातार करवट बदल रहा है. सुबह से ही तीखी धूप व उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था. इससे व्याकुल आमजन को दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश ने बड़ी राहत प्रदान की. हालांकि इसके साथ ही जगह-जगह हुए जलजमाव […]
बदला मौसम : घरों व दुकानों में घुसा बरसात का पानी
दरभंगा :मौसम लगातार करवट बदल रहा है. सुबह से ही तीखी धूप व उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था. इससे व्याकुल आमजन को दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश ने बड़ी राहत प्रदान की. हालांकि इसके साथ ही जगह-जगह हुए जलजमाव से शहरवासियों की परेशानी बढ़ गयी है. सड़कों पर जलजमाव हो गया.
वर्षा इतनी जोरदार हुई की एक से दो फुट तक पानी जमा हो गया. इससे राहगीरों को काफी परेशानी हुई. बीती रात से ही लोग उमस भरी गर्मी से परेशान थे. आलम यह था कि पंखा भी बेअसर साबित हो रहा था. घर के भीतर राहत नहीं मिल रही थी. किसी तरह करवट बदल कर लोगों ने रात गुजारी. सुबह में भी राहत के आसार नहीं थे. आसमान में चमकते सूर्य के इर्द-गिर्द बादल चक्कर लगा रहे थे. इसी बीच दोपहर बाद अचानक झमाझम बारिश शुरू हो गयी.