आज दर्जनों मोहल्ले की बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
दरभंगा : एरिया बोर्ड स्टेशन फीडर के सीएम लॉ कॉलेज रुट में केबुल लगाने को लेकर रविवार को संबंधित उपभोक्ताओं को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक बिजली नहीं मिलेगी. इस दौरान आधा घंटा तक स्टेशन फीडर 11 केवीए लाइन की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. टावर फीडर हसनचक रुट में सर्विस कनेक्शन […]
दरभंगा : एरिया बोर्ड स्टेशन फीडर के सीएम लॉ कॉलेज रुट में केबुल लगाने को लेकर रविवार को संबंधित उपभोक्ताओं को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक बिजली नहीं मिलेगी. इस दौरान आधा घंटा तक स्टेशन फीडर 11 केवीए लाइन की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
टावर फीडर हसनचक रुट में सर्विस कनेक्शन सिफ्ट करने को लेकर चौक स्थित ट्रांसफार्मर से सुबह आठ बजे से लेकर 10 बजे तक बिजली आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी. सुबह आठ से नौ बजे तक एरिया बोर्ड उपकेंद्र में मेंटिनेंश कार्य के लिये बिजली सप्लाय बंद रहेगा. इस दौरान टावर चौक, हसनचक, बड़ा बाजार, लालबाग, राजकुमारगंज, जीएम रोड, मिर्जापुर चौक, स्टेशन रोड, पुअर होम रुट, पूनम सिनेमा रोड, कटकी बाजार, सुभाष चौक आदि क्षेत्र प्रभावित रहेगा.
डीएमसीएच उपकेंद्र फीडर संख्या चार सुबह आठ बजे से नौ बजे तक शटडाउन रहने से बलभद्रपुर के कुछ भाग, बंगाली टोला, बेंता, वीआइपी रोड की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. फीडर संख्या दो डीएमसीएच निकट रहमगंज मोहल्ला में केबुल लगाने को लेकर सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी. दोनार उपकेंद्र बहादुरपुर फीडर में केबुल कार्य के लिये सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक संबंधित उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी.