हनुमाननगर (दरभंगा) : बाइक छिनतई एवं देसी कट्टे से फायर करने के आरोप में एक युवक को ग्रामीणों ने पेड़ से बांध धुनाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार मोरो थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी मुंशी साह के पुत्र वीरेंद्र साह बाइक से समस्तीपुर के कल्याणपुर चौक से परना डरोरी होते हुए अपने घर की ओर जा रहा था. चकमेहसी थाना क्षेत्र के धोबिया डगराहा चौर में अपाची बाइक लगा दो युवक खड़ा था.
उसने हाथ देकर उसे रोका और देसी कट्टा दिखाते हुए बाइक व पास से पैसा छीन लिया. इसके बाद अपराधी चकमेहसी थाना के ही फुलहट्टा गांव की ओर भाग निकले. इसी बीच पटोरी निवासी 21 वर्षीय लुटेरा दिवाकर चौधरी की बाइक से किसी गाड़ी को ठोकर लग गयी. वहां काफी ग्रामीण जमा हो गये और उसे पकड़ लिया.