आज कई फीडरों की बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

दरभंगा : पोल लगाने, केबुल व कनेक्शन शिफ्टिंग के लिये शनिवार को कई फीडरों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. डीएमसीएच फीडर संख्या छह में करमगंज मोहल्ला में केबुल लगाने के लिये सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इसी उपकेंद्र में गंगवाड़ा से न्यू 33 केवीए लाइन निर्माण कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2019 2:37 AM

दरभंगा : पोल लगाने, केबुल व कनेक्शन शिफ्टिंग के लिये शनिवार को कई फीडरों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. डीएमसीएच फीडर संख्या छह में करमगंज मोहल्ला में केबुल लगाने के लिये सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इसी उपकेंद्र में गंगवाड़ा से न्यू 33 केवीए लाइन निर्माण कार्य के लिए फीडर संख्या चार एवं पांच सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर के तीन बजे तक शटडाउन पर रहेगा.

इस दौरान संबंधित उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाय बंद रहेगी. पंडासराय उपकेंद्र से निकलने वाली जनरल फीडर में केबुल कार्य को लेकर संबंधित उपभोक्ताओं की सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी. जेल पीएसएस रुलर फीडर में शिक्षक कॉलोनी के निकट नये ट्रांसफार्मर चार्जिंग करने को लेकर सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

इस दौरान एचटी लाइन की भी सप्लाय बंद रहेगी. बेला उपकेंद्र कटहलबाड़ी फीडर सुंदरपुर अलीनगर रोड में केबुल कार्य के लिये सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक संबंधित रुट की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. कार्य के दौराना आधा घंटा 11 केवीए लाइन शटडाउन पर रहेगा.

Next Article

Exit mobile version