आज रद्द रहेगी जयनगर सियालदह गंगासागर एक्स
रैक की अनुपलब्धता की वजह से लिया निर्णय दरभंगा : जयनगर से सियालदह जाने वाली 13186 गंगासागर एक्सप्रेस मंगलवार को रद्द रहेगी. सीनियर डीसीएम से समस्तीपुर रेल मंडल के पीआरओ वीरेंद्र कुमार के अनुसार 13185 सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस अत्यधिक विलंब से चलने की वजह से सोमवार को सियालदह से कैंसिल कर दी गयी. इस वजह […]
रैक की अनुपलब्धता की वजह से लिया निर्णय
दरभंगा : जयनगर से सियालदह जाने वाली 13186 गंगासागर एक्सप्रेस मंगलवार को रद्द रहेगी. सीनियर डीसीएम से समस्तीपुर रेल मंडल के पीआरओ वीरेंद्र कुमार के अनुसार 13185 सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस अत्यधिक विलंब से चलने की वजह से सोमवार को सियालदह से कैंसिल कर दी गयी.
इस वजह से मंगलवार की सुबह यह ट्रेन यहां नहीं आयेगी. नतीजतन रेक की अनुपलब्धता की वजह से मंगलवार को यहां से गाड़ी नहीं चलेगी. इधर, इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी होगी. चार माह पूर्व आरक्षण करा चुके यात्रियों को फिर से रिजर्वेशन कराने की चिंता सताने लगी है. मालूम हो कि कोलकाता की ओर जाने के लिए इस इलाके से अन्य ट्रेनें भी हैं, लेकिन दैनिक परिचालन व परिचालन समय अधिक भाने की वजह से यात्रियों की यह पहली पसंद है. लिहाजा सर्वाधिक भीड़ इसी गाड़ी में होती है.