सुबह में हाजिरी बना कर निजी क्लिनिकों में मरीज देखने निकल जाते अधिकांश डाॅक्टर
दरभंगा :डीएमसीएच अधीक्षक डॉ आरआर प्रसाद सहित उपाधीक्षक डॉ बालेश्वर सागर एवं डॉ मणिभूषण शर्मा ने सोमवार को विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया. अधीक्षक जब सुबह करीब 11.50 बजे शिशु विभाग का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां आधिकांश चिकित्सक नदारद पाये गये. उनके आने की सूचना पाते ही धीरे- धीरे चिकित्सकों के आने का सिलसिला […]
दरभंगा :डीएमसीएच अधीक्षक डॉ आरआर प्रसाद सहित उपाधीक्षक डॉ बालेश्वर सागर एवं डॉ मणिभूषण शर्मा ने सोमवार को विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया. अधीक्षक जब सुबह करीब 11.50 बजे शिशु विभाग का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां आधिकांश चिकित्सक नदारद पाये गये. उनके आने की सूचना पाते ही धीरे- धीरे चिकित्सकों के आने का सिलसिला शुरु हो गया.
विलंब से पहुंचने वाले चिकित्सकों से अधीक्षक ने पूछताछ की. बता दें कि सोमवार को प्रभात खबर के अंक में ओपीडी में वरीय चिकित्सकों के गायब रहने की खबर प्रकाशित की गयी थी. प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुये अधीक्षक व उपाधीक्षक ने विभाग का निरीक्षण किया.
जानकारी के अनुसार डॉ रिजवान हैदर एवं डॉ अशोक कुमार के अतिरिक्त अन्य चिकित्सक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये. अधिकांश वरीय चिकित्सक सुबह में हाजिरी बना कर अपने निजी क्लीनिकों में मरीजों को देखने चले जाते हैं. इसका खुलासा उपाधीक्षक डॉ मणिभूषण शर्मा द्वारा सुबह नौ बजे विभाग का जायजा लेने से हुआ है. उस समय अधिकांश चिकित्सक उपस्थित पाये गये थे.
फिर गायब मिले नशा मुक्ति केंद्र में चिकित्सक: उपाधीक्षक डॉ शर्मा ने शिशु विभाग, मेडिसिन एवं नशा मुक्ति केंद्र का जायजा लिया. नशा मुक्ति केंद्र में चिकित्सक डॉ आरबी ठाकुर गायब पाये गये. पूछने पर कर्मियों ने बताया कि सर आये थे, लेकिन चले गये. उपाधीक्षक को शक हुआ. उन्होंने उपस्थिति पंजिका लाने को कहा. पंजिका अवलोकन करने पर डॉ ठाकुर की अनुपस्थिति की पुष्टि हुई. डॉ शर्मा ने उपस्थिति पंजिका में हाजिरी नहीं बनाये दिये जाने का निर्देश दिया.
इसके अलावा वार्ड में बेड पर चादर नहीं था. इसे लेकर उपाधीक्षक ने नाराजगी जाहिर की. उसके उपरांत उपाधीक्षक मेडिसिन आइसीयू की वस्तुस्थिति की जानकारी ली. वहां पर गंदगी देख उपाधीक्षक बिफर पड़े. संबंधित कर्मी को सफाई का निर्देश दिया. डॉ बालेश्वर सागर ने मेडिसिन विभाग का जायजा लिया. वहां पर फर्श पर लेटे मरीज की इलाज से संबंधित जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिये.