अपराधियों पर कसें नकेल, बर्दाश्त नहीं की जायेगी लापरवाही : डीजीपी
आमजन से मैत्रीपूर्वक संबंध रखने का निर्देशप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश […]
आमजन से मैत्रीपूर्वक संबंध रखने का निर्देश
पर्व त्योहार को देखते हुए विधि व्यवस्था मजबूत करने का दिया आदेश
बैठक में मौजूद थे दरभंगा व समस्तीपुर के आला पुलिस अधिकारी
दरभंगा : विधि व्यवस्था की समीक्षा करने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय गुरुवार को दरभंगा पहुंचे. समाहरणालय में दरभंगा व समस्तीपुर के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए. पुलिस पदाधिकारियों को एक माह का टास्क दिया. एक माह बाद आकर दिए गए टास्क की समीक्षा करने की बात कही. बैठक में दरभंगा के एसएसपी बाबूराम, सिटी एसपी योगेंद्र कुमार, समस्तीपुर के एसपी विकास वर्मन के अलावा सभी एसडीपीओ व दरभंगा जिला के सभी थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करने हुए डीजीपी ने कहा कि स्मार्ट पुलिसिंग, विधि व्यवस्था व कांडों के निष्पादन को लेकर बैठक की गई. इसमें पुलिस कप्तान से लेकर थानाध्यक्षों को टास्क दिया गया है. कांडों के निष्पादन में तेजी लाने, गुंडा रजिस्टर को अपडेट रखने, आमजन से मैत्री पूर्वक संबंध रखने व विधि व्यवस्था संधारण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. कहा कि अपराध नियंत्रण में कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी.
लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. डीजीपी ने बताया कि आने वाले पर्व त्योहार को देखते हुए विधि व्यवस्था व आपसी भाईचारा को बरकरार रखने को लेकर भी पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. कहा कि फिलहाल सभी पुलिस पदाधिकारियों को एक माह का टास्क दिया गया है. एक माह बाद टास्क की समीक्षा के लिए दरभंगा आयेंगे.