कामकाजी दैनिक यात्री परेशान, कई बीच से ही लौटे
Advertisement
सवारी ट्रेन का इंजन फेल, एक घंटे टेकटार स्टेशन पर खड़ी रही गाड़ी
कामकाजी दैनिक यात्री परेशान, कई बीच से ही लौटे कम ट्रेन से परेशान दरभंगा-सीतामढ़ी खंड के यात्री हलकान कमतौल : समस्तीपुर से सीतामढ़ी जा रही 75225 डीएमयू सवारी गाड़ी में तकनीकी खराबी के कारण मंगलवार को टेकटार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकी रही. इससे कामकाजी लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. एक घंटा से अधिक […]
कम ट्रेन से परेशान दरभंगा-सीतामढ़ी खंड के यात्री हलकान
कमतौल : समस्तीपुर से सीतामढ़ी जा रही 75225 डीएमयू सवारी गाड़ी में तकनीकी खराबी के कारण मंगलवार को टेकटार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकी रही. इससे कामकाजी लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. एक घंटा से अधिक समय तक ट्रेन वहीं खड़ी रही. बाद में दरभंगा से दूसरा इंजन पहुंचने के बाद गाड़ी को रवाना किया जा सका. इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. इस बीच कई यात्री लेट होने की वजह से टेकटार स्टेशन से ही वापस लौट गये.
समय से चलनेवाली गाड़ी हुई लेट
दरभंगा से पुपरी जाने वाले व्यापारी मो. अंजार, कमतौल जा रही कविता देवी, सरोज कुमार, शिक्षक सुधांशु कश्यप, मनोज कुमार समेत अन्य ने बताया कि अधिकांश दिन गाड़ी समय से ही गन्तव्य तक पहुंचती है. यदा कदा दस से बीस मिनट लेट होती है. महीने में दो से चार दिन आधा से एक घंटा विलंब होती है. आज तकनीकी गड़बड़ी की वजह से यह काफी लेट हो गयी. यात्रियों ने इस खंड पर पुराने व इंजन व जर्जर रेक चलाने का मंडल रेल प्रशासन पर आरोप लगाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement