दरभंगा : नयी दिल्ली से जंक्शन पर आयी बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बुधवार की रात अचानक आग लग गयी. इसमें एक स्लीपर कोच धू-धूकर जल गया. इससे रेलवे को कम से कम 60 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां देर रात तक आग बुझाने में जुटी थीं. वहीं, रेलवे के स्थानीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये और आग बुझाने में सहयोग किया.
जानकारी के अनुसार, रात 8.45 बजे नयी दिल्ली से आयी इस ट्रेन की यार्ड में शंटिंग की जा रही थी. इसी क्रम में रैक प्वाइंट बेला गुमटी के समीप अचानक आरक्षित बोगी एस-6 (बोगी नंबर- डब्ल्यूजीएससीएन 05210) से आग की लपटें उठने लगीं. रात होने की वजह से तुरंत इसकी जानकारी मिल पायी. आग देख आस-पास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
वहीं, रेलकर्मियों ने तुरंत आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी. स्टेशन डायरेक्टर बलराम कुमार, एसएस अशोक कुमार सिंह, आरपीएफ के उपनिरीक्षक जवाहर लाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंच गये. अग्निशामक वाहन के लिए सूचना दी गयी. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती, तब तक बोगी में आग पूरी तरह फैल चुकी थी. इधर आग लगते ही प्रभावित बोगी को आगे व पीछे की बोगी से काट कर अलग कर दिया गया. फायर डिस्टिंग्वीसर से आग बुझाने की कोशिश की जानेलगी.
अग्निशामक छोटी गाड़ी से काम बनते नहीं देख बड़ी गाड़ी मंगवायी गयी. समाचार लिखे जाने तक रात 10 बजे तक आग बुझायी जा रही थी. इस घटना की सूचना मंडल रेल प्रशासन को भी दे दी गयी. आग लगने के सही कारण पता नहीं चल सका है. वैसे सूत्र बताते हैं कि इसकी जांच के लिए टीम गठित कर दी गयी है.