एसएसपी कार्यालय में दुष्कर्म पीड़िता के पति ने खाया सल्फास
सुरक्षाकर्मियों ने इलाज को पहुंचाया डीएमसीएच आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से दंपती आहत दरभंगा : आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से आहत बहेड़ा थाना क्षेत्र की दुष्कर्म पीड़िता के पति ने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय में सल्फास खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. हालांकि कार्यालय में मौजूद सुरक्षार्मियों ने तत्काल उसे इलाज के लिए डीएमसीएच […]
सुरक्षाकर्मियों ने इलाज को पहुंचाया डीएमसीएच
आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से दंपती आहत
दरभंगा : आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से आहत बहेड़ा थाना क्षेत्र की दुष्कर्म पीड़िता के पति ने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय में सल्फास खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. हालांकि कार्यालय में मौजूद सुरक्षार्मियों ने तत्काल उसे इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया. इससे कुछ देर के लिए कार्यालय में अफरातफरी मच गई. पीड़ित दंपती विगत कई दिनों से पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे थे. दोनों न्याय नहीं मिलने से परेशान थे.
गुरुवार को दंपती जब एसएसपी कार्यालय पहुंचे, उस समय एसपी क्राइम मीटिंग में व्यस्त थे. कार्यालय पहुंचते ही महिला के पति ने सल्फास खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. चिकित्सकों के अनुसार वह फिलहाल खतरे से बाहर है़ सल्फास की गोली पेट में नहीं गई थी. पीड़िता के पति का कहना है कि शाम लगभग चार बजे एसएसपी से भेंट करने उनके कार्यालय पत्नी के साथ गए थे.
इससे पूर्व लगभग साढ़े 12 बजे सल्फास की शीशी खरीदकर जेब में रखी थी. केस वापस लेने के लिए आरोपित के पक्ष के लोग इतना प्रताड़ित कर रहे थे कि दिमाग काम नहीं कर रहा था. इसी वजह से आत्महत्या का प्रयास किया. पीड़िता का कहना है पुलिस आरोपित से मिली हुई है़ विपक्षी केस वापस लेने के लिए धमकी दे रहे हैं.
तीन दिन पूर्व आईजी से लगायी थी गुहार : दो दिन पूर्व पीड़ित दंपती आइजी पंकज दराद से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे थे. आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पीड़िता के पति आमरण अनशन करने तीन सितम्बर को दरभंगा पहुंचे थे. आमरण अनशन से पूर्व आइजी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी. आईजी ने विएसएसपी से मिलने का निर्देश दिया था.
शुरू से ही पुलिस का रहा है असहयोगात्मक रवैया : पीड़िता के साथ शुरू से ही पुलिस का असहयोगात्मक रवैया रहा है़ घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पीड़िता व उनके पति को बहेड़ा व महिला थाना का कई बार चक्कर लगाना पड़ा था. बाद में मानवाधिकार इमरजेंसी हेल्पलाइन एसोसिएशन के अथक प्रयास से घटना के दो दिन बाद महिला थाना में मामला दर्ज हो सका.
यह है मामला : पीड़िता की ओर से दिए गए आवेदन के अनुसार चार अगस्त को स्थानीय श्रवण मिश्र ने दुष्कर्म किया था. जबरदस्ती घर से उठाकर गोदाम में ले गया तथा दुष्कर्म किया. किसी को बताने पर ससुर व पति को जान से मारने की धमकी दी. आरोपित फरार है. उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. बहेड़ा थानाध्यक्ष को गिरफ्तारी के लिए तीन दिन का समय दिया गया है. गिरफ्तारी नही होने पर थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की जाएगी.