profilePicture

दरभंगा : बच्ची संग ट्रेन के आगे कूदी, महिला की मौत

दरभंगा : दरभंगा जंक्शन से नयी दिल्ली के लिए शुक्रवार की सुबह बिहार संपर्क क्रांति के खुलते ही इंजन के सामने एक महिलस ने छलांग लगा दी. उसकी गोद में सात माह की बच्ची थी. ट्रेन से कटकर महिला की मौत हो गयी, जबकि बच्ची बाल-बाल बच गयी. उसकी पहचान सदर थाने के जफड़ा निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2019 8:55 AM
दरभंगा : दरभंगा जंक्शन से नयी दिल्ली के लिए शुक्रवार की सुबह बिहार संपर्क क्रांति के खुलते ही इंजन के सामने एक महिलस ने छलांग लगा दी.
उसकी गोद में सात माह की बच्ची थी. ट्रेन से कटकर महिला की मौत हो गयी, जबकि बच्ची बाल-बाल बच गयी. उसकी पहचान सदर थाने के जफड़ा निवासी पंकज लाल देव की पत्नी रवीना के रूप में हुई. घटना जंक्शन से सटे रेल फाटक म्यूजियम गुमटी से दक्षिण हुई. लिहाजा पूरी ट्रेन प्लेटफॉर्म पर ही थी. इससे रेल फाटक जाम हो गया. काफी मशक्कत के बाद इंजन के पहिये में फंसी लाश को निकाला गया. खुदकुशी की वजह आपसी कलह बतायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version