निगम को 12 लाख रुपया राजस्व की क्षति
जन्म-मृत्यु आवेदन देने व सर्टिफिकेट लेने वाले लौटने को मजबूर आधार काउंटर पर लटक रहा ताला दरभंगा : आउटसोर्स के विरुद्ध बिहार लोकल बॉडीज इम्पलोइज फेडरेशन एवं बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर तीसरे दिन शनिवार को भी निगम कर्मियों का हड़ताल जारी रहा. महज तीन दिनों के हड़ताल ने […]
जन्म-मृत्यु आवेदन देने व सर्टिफिकेट लेने वाले लौटने को मजबूर
आधार काउंटर पर लटक रहा ताला
दरभंगा : आउटसोर्स के विरुद्ध बिहार लोकल बॉडीज इम्पलोइज फेडरेशन एवं बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर तीसरे दिन शनिवार को भी निगम कर्मियों का हड़ताल जारी रहा. महज तीन दिनों के हड़ताल ने शहर की सूरत बिगाड़ कर रख दिया है. जगह-जगह कचरा का लगे ढ़ेर पर आवारा पशुओं के कारण सड़क पर दुर्गंध देते बिखरे पड़े गंदगी का अंबार आमजन का चलना-फिरना मुश्किल कर दिया है.
वहीं निगम को होल्डिंग टैक्स व ट्रेड लाइसेंस से होने वाली आय बंद हो जाने से करीब 12 लाख रुपया राजस्व की छति हुआ है. आमजन से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यो में से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिये आवेदन देने व बने सर्टिफिकेट लेने पहुंचे लोगों को निगम कार्यालय में ताला लटके रहने से उलटे पांच लौटने को मजबूर होना पड़ रहा है. हड़ताल के कारण वार्डो में सड़क, नाले व अन्य निर्माण कार्य से लेकर भवन बनाने के लिये नक्सा मंजुरी को लेकर आवेदन जमा का काम भी ठप पड़ गया है.
संकल्प 2503 लागू करने के विरोध में निगम कर्मी कार्यालय में धरना स्थल पर बैठ दिनभर सरकार के खिलाफ नारे लगाते रहे. दूसरी ओर पांच सितंबर को हड़ताल के पहले दिन नवि मंत्री के साथ हुयी संयुक्त वार्त्ता के बाद लिये गये निर्णय की जारी प्रति पर मंथन लेने के लिये शनिवार को पटना में मोर्चा के पदाधिकारी मंथन करने जुटे. संघ अध्यक्ष मोख्तार अहमद खां ने बताया कि सफाई कर्मी, दैनिक व संविदा कर्मियों के हित में सरकार द्वारा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है. मांग माने जाने तक हड़ताल जारी रखने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है.