दरभंगा : अब सरकारी कार्यालयों में बाबू से लेकर साहब तक को प्राकृतिक रोशनी व हवा में काम करने की आदत डालनी होगी. सरकार ने सरकारी कार्यालयों में बिजली की खपत आधी करने का निर्देश जारी की है. यह देखा जाता है कि मौसम अनुकूल रहने पर भी अधिकारियों की आॅफिस की खिड़की नहीं खोली जाती.
खिड़की दरवाजा बंद रहने के कारण वातावरण सामान्य करने व रोशनी के लिए बिजली का अनावश्यक उपयोग किया जाता है. सरकार ने इसे देखते हुए सख्त हिदायत जारी की है. सरकारी कार्यलयों में बिजली की वेहिसाब खर्च को रोकने के लिए दो अक्तूबर से अभियान की विधिवत शुरूआत होगी. विद्युत विभाग ने भी बिजली की बचत करने की मुहिम शुरू कर दी है. प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक के कार्यालयों में अब दिन में खिड़की खोलने के साथ दरवाजे का पर्दा उठा कर कार्य करना होगा है.
इससे बिजली की हो रही खपत को आधी की जा सकेगी. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने सभी कार्यालय पदाधिकारियों को सुझाव दिया गया है कि कार्यालयों में अलग-अलग सब मीटर लगाया जाना सुनिश्चित करें. बता दें कि शुक्रवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कहा था कि बिजली के खर्च पर रोक लगाने की भरपूर कोशिश की जाएगी, ताकि खर्च को आधा किया जा सके.