बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने पर गुंडा पंजी में दर्ज होगा नाम

दरभंगा : दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था का जायजा लेने सोमवार की देर शाम डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे अचानक दरभंगा पहुंचे. उनके अचानक पहुंचने से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया. उन्होंने एसपी कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहां आने का उद्देश्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2019 1:57 AM

दरभंगा : दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था का जायजा लेने सोमवार की देर शाम डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे अचानक दरभंगा पहुंचे. उनके अचानक पहुंचने से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया. उन्होंने एसपी कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहां आने का उद्देश्य पुलिस पदाधिकारियों को बधाई देना था.

अति संवेदनशील जिला होने के बावजूद गणेश पूजा व मुहर्रम शांति पूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए यहां के पुलिस पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं. बच्चा चोर की अफवाह फैला कर मौत वाले मामले में लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर गुंडा पंजी में नाम डाला जायेगा. राज्य में देखा जा रहा है कि कुछ शरारती तत्वों की ओर से बच्चा चोर की अफवाह फैलाकर निर्दोष ब्यक्ति की पिटाई की जा रही है.

बच्चा चोरी की कोई घटना नहीं घट रही है. लोगों के द्वारा अफवाह फैला कर घटना को अंजाम दिया जा रहा है. जिले के छोटे से लेकर बड़े जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि बच्चा चोर की अफवाह जो लोग फैलाते हैं उनको चिन्हित करे. जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि आम नागरिक को इस तरह घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति से सतर्क एवं जागरूक रहने की सलाह दे. आगामी दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए भी उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को मार्गदर्शन दिया. डीजीपी ने कहा के ट्रैफिक नियमों का पालन पूर्णरूपेण होना चाहिए .

पुलिस भी ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करें. वाहन चेकिंग के दौरान आमजन से किसी प्रकार की बदसलूकी नही करें अन्यथा उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि आज की बैठक के दौरान दिए गये निर्देश का एक सप्ताह के अंदर जिला में रिजल्ट दिखेगा. शराबबंदी पर उन्होंने कहा कि जो पुलिस पदाधिकारी इसमे लापरवाही बरतेंगे उन पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version