दरभंगा :स्कूल परिसर में आठवीं का छात्र डूबा

शिक्षकों को बनाया बंधक घंटों जाम रखी सड़क जाले (दरभंगा) : राढ़ी पश्चिमी पंचायत के वार्ड तीन निवासी व जाले हाइस्कूल के एचएम जयप्रकाश झा के 14 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार की मौत गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या के सामने अवस्थित तालाब में डूबने से हो गयी. बताया गया कि हिमांशु विद्यालय में कक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2019 8:18 AM
शिक्षकों को बनाया बंधक घंटों जाम रखी सड़क
जाले (दरभंगा) : राढ़ी पश्चिमी पंचायत के वार्ड तीन निवासी व जाले हाइस्कूल के एचएम जयप्रकाश झा के 14 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार की मौत गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या के सामने अवस्थित तालाब में डूबने से हो गयी.
बताया गया कि हिमांशु विद्यालय में कक्षा आठवीं का छात्र था. वह विद्यालय पढ़ने गया था. उसकी मौत की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे व विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षकों को बंधक बना लिया. मामले को शांत करने गये चौकीदार गंगेश्वर पासवान को भी शिक्षक के साथ ही कमरे में बंद कर लाश को लेकर जाले-अतरवेल सड़क पर राढ़ी मध्य विद्यालय के समीप सड़क को जाम कर दिया.
वहीं, बीडीओ राजेश कुमार ने प्रखंड शिक्षक कमलेश कुमार को निलंबित कर दिया. जबकि एचएम कुशेश्वर प्रसाद मंडल एवं सहायक शिक्षक राज किशोर साफी को डीइओ दरभंगा के निर्देशानुसार निलंबित किया गया है. वहीं विद्यालय के एक अन्य सहायक शिक्षक राम विलास यादव को भी निलंबित करने के लिए बीडीओ एवं बीइओ ने वरीय अधिकारी को पत्र लिखा है.

Next Article

Exit mobile version