जलस्तर में वृद्धि देख कंट्रोल रूम चालू

तारडीह : लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. क्षेत्र में एक बार फिर बाढ़ की संभावना बढ़ गई है. सीओ एके यादव ने अंचल आपदा प्रबंधन से जुड़े कर्मियों को बचाव कार्य के लिए सजग रहने का निर्देश दिया है. अंचल आपदा प्रबंधन की ओर से बाढ़ नियंत्रण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2019 1:03 AM

तारडीह : लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. क्षेत्र में एक बार फिर बाढ़ की संभावना बढ़ गई है. सीओ एके यादव ने अंचल आपदा प्रबंधन से जुड़े कर्मियों को बचाव कार्य के लिए सजग रहने का निर्देश दिया है. अंचल आपदा प्रबंधन की ओर से बाढ़ नियंत्रण विभाग से सीधा संवाद स्थापित कर अंचल में कंट्रोल रूम बना दिया गया है.

तटबंध के किनारे बसे गांवों के लोगों के बीच जाकर उन्हें बाढ़ के मद्देनजर तटबंध टूटने की अफवाह से दूर रहने की अपील की जा रही है. कमला बलान नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है. नदी शनिवार को शाम खतरे के निशान के नीचे बह रही थी. सीओ ने बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version