बारिश की रफ्तार पर लगा ब्रेक शहर की समस्या जस की तस

निचले इलाके के घरों में घुसा वर्षा का पानी, जीना हुआ मुहाल दरभंगा : पांचवें दिन मौसम में हल्के सुधार के बावजूद शहर के कई सड़क अभी भी जलमग्न है. सड़क पर लगे पानी के कारण लोगों को आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कई सड़क ऐसी है जहां रोड क्राॅस कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2019 3:21 AM

निचले इलाके के घरों में घुसा वर्षा का पानी, जीना हुआ मुहाल

दरभंगा : पांचवें दिन मौसम में हल्के सुधार के बावजूद शहर के कई सड़क अभी भी जलमग्न है. सड़क पर लगे पानी के कारण लोगों को आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कई सड़क ऐसी है जहां रोड क्राॅस कर रहे छोटा नाला खुला है. इस कारण सड़क पर जमा पानी में छुप चुके खुले नाला का रहागीर को अंदाजा नहीं होने से आने-जाने में खतरा से दो-चार होना पड़ रहा है. कई घरों में वर्षा का पानी जमे रहने से लोगों को रहना मुश्किल हो रहा है. सोमवार को दिन में कुछ समय के लिये बुंदा-बांदी जरुर हुआ.
हल्के बारिस से पहले व बाद मौसम शुस्क बना रहा. आसमान में बादल छाये रहे. लगातार वर्षा रुकने के बाद कई दिनों से घर में कैद हो चुके लोग दिनचर्या के जरुरी सामान लेने बाजार जैसे-तैसे पहुंचे. इससे मार्केट में रौनक देखने को मिला.लगातार चार दिनों से वर्षा जारी रहने से निगम प्रशासन द्वारा नाला की सफाई के बाद अधिकांश स्थानों पर लगे जलजमाव का निकासी हो गया है. बावजूद कई सड़क अभी भी जलमगन है.
इसमें नाका एक से अलीनगर जाने वाली सड़क, बेला परमेश्वर चौक से सुंदरपुर रुट, पूनम सिनेमा रोड का कुछ भाग, एमआरएम कॉलेज रुट से भोगेन्द्र झा चौक तक, निगम कार्यालय समीप, जिला कॉग्रेस कार्यालय से लेकर बंगाली टोला, बलभद्रपुर, लक्ष्मीसागर नागेन्द्र झा रोड व तांत्रिक बाबा रुट, छपकी गैस गोदम चौक आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version