धर्मपुर के भव्य पंडाल में मिलेगी मुंबई के मायानगरी की झलक
सुरक्षा को लगाये जा रहे दो दर्जन सीसीटीवी कैमरे दरभंगा : सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति जेपी चौक धर्मपुर में मुंबई की मायानगरी व स्वर्ग लोग की आकृति लोगों को अपनी ओर आकृष्ट करेगी. पंडाल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. नवरात्र के अवसर पर जगमगाती रोशनी में मंदिर श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचेगी. साथ […]
सुरक्षा को लगाये जा रहे दो दर्जन सीसीटीवी कैमरे
दरभंगा : सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति जेपी चौक धर्मपुर में मुंबई की मायानगरी व स्वर्ग लोग की आकृति लोगों को अपनी ओर आकृष्ट करेगी. पंडाल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. नवरात्र के अवसर पर जगमगाती रोशनी में मंदिर श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचेगी. साथ ही मंदिर परिसर में स्वर्ग लोक की झांकी बनाया जा रहा है, जो श्रद्धालुओं को लुभायेगी. साजो सजावट का कार्य अर्जुन कुमार कर रहे हैं. पंडाल निर्माण स्थानीय पिंटू टेंट के कारीगर के द्वारा किया जा रहा है. चूना-भट्टी निवासी छोटू पंडित मूर्ति को अंतिम रूप दे रहे हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: पूजा समिति की ओर से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये जा रहे हैं. इसके लिये पंडाल के भीतर व बाहर लगे दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों से असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जायेगी. डिस्पले के लिये बाहर में बड़ा सा स्क्रीन लगाया जा रहा है. विदित हो कि यहां मेले के दौरान लोगों की काफी भीड़ जुटती है. नजर रखने के लिये करीब चार दर्जन कार्यकर्ता पूरी तरह चौकस रहेंगे.