दरभंगा : जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक डीएम डॉ त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय में हुई. बैठक में प्रखंड स्तरीय वरीय पदाधिकारी एवं बीडीओ मौजूद थे. डीएम ने कहा कि सभी योग्य लाभुकों का शौचालय जियो टैगिंग करते हुए अविलंब भुगतान करना सुनिश्चित करें.
आंगनवाड़ी सेविका- सहायिका, जीविका, स्वास्थ्य एवं शिक्षा आदि कर्मियों द्वारा शौचालय का उपयोग हो रहा है अथवा नहीं इसका प्रतिवेदन उपलब्ध करावें. इन कर्मियों के घर में शौचालय उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में अविलंब उसका निर्माण कराना सुनिश्चित करें.