15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण 134 शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष अभ्यर्थियों ने करायी काउंसेलिंग

Darbhanga News:निर्धारित काउंटर पर स्लॉट के अनुसार अभ्यर्थियों ने अभिलेख सत्यापन कराया.

Darbhanga News: दरभंगा. सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण 192 उच्चतर माध्यमिक, माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष को सोमवार को काउंसेलिंग के लिये करमगंज स्थित शिक्षा भवन में स्लॉट के अनुसार बुलाया गया था. काउंसेलिंग के लिए 05 काउंटर बनाए गए थे. निर्धारित काउंटर पर स्लॉट के अनुसार अभ्यर्थियों ने अभिलेख सत्यापन कराया. इसके अलावा वेरिफिकेशन टेबल बनाया गया था, जहां पदाधिकारी उपस्थित थे. इसके अलावा बायोमेट्रिक सत्यापन, अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज कराने एवं अभ्यर्थियों की मदद के लिए अलग से हेल्प डेस्क बनाये गये थे. काउंसेलिंग निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की व्यवस्था की गयी थी. पहले दिन काउंसेलिंग से 58 अभ्यर्थी अनुपस्थित एवं 134 उपस्थित रहे.

अधिकारी लगातार काउंटरों का करते रहे निरीक्षण

काउंसेलिंग कार्य के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी लगातार सभी काउंटर का निरीक्षण करते रहे. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी कई आवश्यक निर्देश भी काउंटर पर मौजूद कर्मियों को देते देखे गए. अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए हेल्प डेस्क से सलाह दी जाती रही.

अभ्यर्थियों के चेहरे पर दिख रही थी खुशी की झलक

अभिलेख सत्यापन के उपरांत बाहर निकलने वाले अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी की झलक दिख रही थी. सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थी बबीता कुमारी ने बताया कि पूर्व की काउंसेलिंग में उपस्थिति के बावजूद आधार एवं मैट्रिक प्रमाण पत्र में अंकित नाम मिसमैच होने की वजह से निराश लौटना पड़ा था. उस दौरान मौजूद डीपीओ ने भरोसा दिया था कि आगामी काउंसेलिंग में अभिलेख सत्यापन में किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होगी, बशर्ते जिस वजह से मिसमैच हुआ है, उस त्रूटि को सुधार करा लें. शिक्षक अभ्यर्थी अख्तर हुसैन ने बताया कि पूर्व की काउंसेलिंग में आधार लिंक मोबाइल घर पर ही भूल जाने के कारण ओटीपी का सत्यापन नहीं हो सका था. इस कारण निराशा हाथ लगी थी. इस बार पूरी तैयारी के साथ काउंसेलिंग कराने आया हूं.

आज होगी उर्दू, बंगला, शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग

मंगलवार को मूल कोटि के उर्दू, बंगला, शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग होगी. संबंधित अभ्यर्थियों को स्लॉट के अनुसार इसी परिसर में बुलाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें