गड्ढे में डूबने से बच्चे की हुई मौत
सदर : थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव में गुरुवार को गड्ढे में डूबकर एक बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की पहचान बेलायाकुब निवासी डब्ल्यू यादव के सात वर्षीय पुत्र रमणजी कुमार के रुप में की गयी. दोपहर बाद रमण अपने कुछ साथी के साथ खेलने गया था. घरवाले व ग्रामीण बच्चे को पानी से […]
सदर : थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव में गुरुवार को गड्ढे में डूबकर एक बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की पहचान बेलायाकुब निवासी डब्ल्यू यादव के सात वर्षीय पुत्र रमणजी कुमार के रुप में की गयी. दोपहर बाद रमण अपने कुछ साथी के साथ खेलने गया था. घरवाले व ग्रामीण बच्चे को पानी से निकाला, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी.