मिथिला विवि अब होगा डुएल मोड यूनिवर्सिटी
दरभंगा : लनामिवि का दर्जा अब डुएल मोड यूनिवर्सिटी का होगा. यह अनुशंसा शुक्रवार को कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई विद्वत परिषद की बैठक में की गई. बैठक में बताया गया कि यूजीसी ने विवि को पत्र भेजा था कि जहां दोनों मोड में पढ़ाई होती है, उस विवि को डुएल […]
दरभंगा : लनामिवि का दर्जा अब डुएल मोड यूनिवर्सिटी का होगा. यह अनुशंसा शुक्रवार को कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई विद्वत परिषद की बैठक में की गई. बैठक में बताया गया कि यूजीसी ने विवि को पत्र भेजा था कि जहां दोनों मोड में पढ़ाई होती है, उस विवि को डुएल मोड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलेगा.
डुएल मोड यूनिवर्सिटी के रुप में प्रक्रिया शुरु करने वाला लनामिवि सूबे का पहला विश्वविद्यालय है. डीएसडब्ल्यू प्रो. रतन कुमार चौधरी के अनुसार इसका मुख्य असर यूजीसी से नैक मूल्यांकन में होगा.
विश्वविद्यालय के अधीन डिस्टेंस मोड पाठ्यक्रम के लिए स्थापित संस्थान का अलग से नैक मूल्यांकन नहीं कराना होगा. विश्वविद्यालय का होने वाले नैक मूल्यांकन अब 1000 के बदले 900 पॉइंट्स का होगा. 100 प्वाइंट की गणना दूरस्थ मोड से पूरी की जाएगी. पहले यूजीसी से विवि एवं डीडीई का अलग-अलग नैक मूल्यांकन होता था.
विवि स्तरीय इंटरनल क्वालिटी एश्योंरेंस सेल (आइक्यूएसी) अब सेंटर फॉर इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस एट यूनिवर्सिटी लेवल (सीआइक्यूए) के नाम से जाना जाएगा. यह अब स्वतंत्र निकाय के रुप में काम करेगा. इसके पूर्ण कालिक निदेशक होंगे.