दिवाली में घर आ रहे युवक को अपराधियों ने मुजफ्फरपुर में मारी गोली, डीएमसीएच में भर्ती

बरुआरी पुल पर बाइक सवार तीन लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम युवक के हाथ में लगी गोली, डीएमसीएच में चल रहा इलाज दरभंगा : दरभंगा-मुजफ्फरपुर मार्ग में मुजफ्फरपुर जिला क्षेत्र स्थित बरुआरी पुल पर शनिवार की रात बाइक सवार युवक को अपराधियों ने लूटने का प्रयास किया. लुटेरों ने कमतौल थाना क्षेत्र के ढढ़िया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2019 1:22 AM

बरुआरी पुल पर बाइक सवार तीन लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम

युवक के हाथ में लगी गोली, डीएमसीएच में चल रहा इलाज
दरभंगा : दरभंगा-मुजफ्फरपुर मार्ग में मुजफ्फरपुर जिला क्षेत्र स्थित बरुआरी पुल पर शनिवार की रात बाइक सवार युवक को अपराधियों ने लूटने का प्रयास किया. लुटेरों ने कमतौल थाना क्षेत्र के ढढ़िया गांव निवासी अवधेश झा के 26 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार को गोली मार दी. गोली युवक के बायें हाथ में लगी.
उस स्थिति में भी बहादुरी से बाइक चलाते हुए युवक जान बचाकर निकलने में सफल रहा. युवक किसी तरह बिठौली चौक पहुंचा. वहां से ऑटो लेकर इलाज के लिये डीएमसीएच आया. चिकित्सकों के अनुसार गोली हाथ को छेदते हुए बाहर निकल गयी. राजेश के अनुसार उसके भागने के बाद कुछ दूरी तक अपराधियों ने पीछा भी किया था.
राजेश ने बताया कि वह पटना में एक निजी कंपनी में कार्यरत है. दिवाली में घर जा रहा था. बरुआरी पुल के निकट पहुंचने पर बाइक सवार अपराधियों ने पीछे से उसकी बाइक पर पैर मारा. इससे बाइक असंतुलित हो गयी. किसी तरह उसने बाइक को संभाला. अपराधी बांयी तरफ से अपनी बाइक को समानांतर में लाया तथा उस पर गोली चला दी. गोली बांये हाथ में लगी. बताया कि वह किसी तरह बाइक 102 किलोमीटर के स्पीड से चलाकर बिठौली चौक पर पहुंचा. हाथ से बहुत खून बह रहा था. वहां बाइक लगा दी और एक ऑटो रिजर्व कर डीएमसीएच पहुंचा.

Next Article

Exit mobile version