दरभंगा में अपराधियों ने वृद्ध दंपती को मारी गोली, गंभीर

कुशेशवरस्थान पूर्वी (दरभंगा) : नकाबपोश अपराधियों ने मंगलवार की देर शाम कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के इटहर गांव में वृद्ध दंपती को गोली मार दी. इसमें 62 वर्षीय राम लखन शर्मा एवं उसकी पत्नी 58 वर्षीया भारती देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. स्थानीय लोगों ने दोनों को पीएचसी में भर्ती कराया जहां से गंभीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2019 1:31 AM

कुशेशवरस्थान पूर्वी (दरभंगा) : नकाबपोश अपराधियों ने मंगलवार की देर शाम कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के इटहर गांव में वृद्ध दंपती को गोली मार दी. इसमें 62 वर्षीय राम लखन शर्मा एवं उसकी पत्नी 58 वर्षीया भारती देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. स्थानीय लोगों ने दोनों को पीएचसी में भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.

घटना का सही कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है. जानकारी के अनुसार दंपती घर पर किराना की छोटी सी दुकान चलाते हैं. देर शाम दुकान बंद कर दरवाजे पर दोनों बैठे थे इसी दौरान अचानक पहुंचे नकाबपोश अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसमें राम लखन शर्मा की कनपटी एवं भारती देवी की बांह में गोली लगी.

थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है. अपराधियों की धड़पकड़ के लिए क्षेत्र की नाकेबंदी कर छानबीन की जा रही है. इधर ग्रामीण कहते हैं कि दंपती ने अपने चारों बेटों की दो-दो शादियां रचा रखी है. इसमें से कई बहुओं को छोड़ भी दिया है. इसे लेकर विवाद होता रहता है. करीब एक साल पहले भी अपराधियों ने भारती देवी पर जानलेवा हमला किया था. हालांकि पुलिस की जांच के बाद ही घटना के सही कारण का खुलासा हो सकेगा. जख्मी पति-पत्नी के पुत्र फर्नीचर का काम करते हैं. घटना के समय में भी काम से लौट कर माता-पिता के साथ दरवाजे पर बैठे हुए थे.

Next Article

Exit mobile version