कांग्रेस ने इंदिरा और पटेल को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
दरभंगा : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गुरुवार को ज़िला कांग्रेस कार्यालय में उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी की अध्यक्षता में मौके पर आयोजित संगोष्ठी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाते हुए उनके त्याग और […]
दरभंगा : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गुरुवार को ज़िला कांग्रेस कार्यालय में उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी की अध्यक्षता में मौके पर आयोजित संगोष्ठी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाते हुए उनके त्याग और बलिदान को याद किया गया.
वक्ताओं ने कहा कि देश को आजादी दिलाने से लेकर मजबूती प्रदान करने तक कांग्रेस पार्टी ने अपनी अहम भूमिका निभाई है. बीजेपी सरकार देश की जनता को गलत इतिहास बताकर गुमराह कर रही है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश की जनता द्वारा चुने गए सांसदों को कश्मीर जाने से रोका जा रहा है. वहीं विदेशों से लाये गये नेताओं को सांठगांठ कर कश्मीर घुमाया जा रहा है. वक्ताओं ने कहा कि देश का लोकतंत्र खतरे में है.
इससे पहले मिर्जापुर मुहल्ला स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम में शंभूनाथ चौधरी पालन, रामनारायण झा, अरुण कुमार झा, अखिलेश चौधरी, गणेश चौधरी, मनोज कुमार भारती, अजय जालान, महादेव चौधरी, रेयाज अली खां, परमानंद झा, गोपाल झा, राजेश चौधरी, सुशील सिंह, डॉ महेश पासवान, दयानंद पासवान,अमरेंद्र कुमार अमर, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल झा, एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार, पिंकू गिरी आदि शामिल थे. धन्यवाद ज्ञापन मो. असलम ने किया.