छठ घाट पर डूबने से बच्चे की मौत

बहेड़ी : शिवराम गांव के जगमोहन लालदेव के छह वर्षीय पुत्र दिलखुश की मौत कमला नदी में छठ घाट पर डूबने से हो गयी. रविवार की सुबह भगवान भाष्कर को अर्घ देने के बाद नदी में स्नान करने लगा. इसी क्रम में गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गयी. करीब तीन घंटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2019 1:20 AM

बहेड़ी : शिवराम गांव के जगमोहन लालदेव के छह वर्षीय पुत्र दिलखुश की मौत कमला नदी में छठ घाट पर डूबने से हो गयी. रविवार की सुबह भगवान भाष्कर को अर्घ देने के बाद नदी में स्नान करने लगा. इसी क्रम में गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गयी. करीब तीन घंटे बाद गोताखोर की मदद से शव को बरामद किया गया.

बताया जाता है कि अर्घ देने के बाद दिलखुश समान घर पर छोड़ साथियों के साथ पुनः घाट पर स्नान करने चला गया था. उसके पानी में डूब जाने की खबर से गांव में अफरा-तफरी मच गयी. शव बरामद होते ही परिवार में मातम पसर गया. मंजू देवी छोटे पुत्र दिलखुश की शव से लिपट कर अपने नसीव को कोस रही थी, तो कभी भगवान भाष्कर को. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. अंचल कर्मचारी देवेंद्र शर्मा की रिपोर्ट पर सीओ विमल कुमार कर्ण ने परिजन को चार लाख रुपये का चेक देने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version