बेनीपुर : सकरी-हरनगर रेलखंड स्थित बलहा स्टेशन परिसर में बुधवार की शाम आग लग गयी. परिसर में अवैध रूप से घर बनाकर मवेशी रखनेवाले रामदेव साह के पांच मवेशी झुलस गये. इसमें एक गाय व उसका बछड़ा मर गया. वहीं तीन अन्य मवेशियों के भी बुरी तरह झुलसने की बात बतायी जा रही है.
जानकारी के अनुसार मवेशी घर में घूरा जलाकर पालक अपने घर चला गया. कहा जाता है कि इसी से आग फैल गयी. देखते ही देखते मवेशी घर धू-धू कर जलने लगा. जब तक लोग पहुंचते, उसमें बंधी गाय व उसका बछड़ा झुलसकर दम तोड़ गया. मालूम हो कि स्टेशन पर रेलवे की ओर से बने आवास में भी स्थानीय लोग अवैध रूप से कब्जा कर अपने मवेशियों को रखते हैं. वहीं कुछ लोग परिसर में झोपड़ी बना मवेशी पालन करते हैं.