निगम ने शुरू किया डस्टबिन का वितरण

सूखा व गीला कचरा संग्रह करने के लिए दिया जा रहा अलग-अलग डस्टबिन दरभंगा : शहर को साफ-सुथरा रखने व कचरा सद्उपयोग करने के उद्देश्य से उपलब्ध कराये गये हरा व नीले रंग के डस्टबिन का वितरण आरंभ कर दिया गया. बधुवार को वार्ड नौ में वितरण शुरू किया गया. पहले दिन 260 हाउस होल्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2019 12:58 AM

सूखा व गीला कचरा संग्रह करने के लिए दिया जा रहा अलग-अलग डस्टबिन

दरभंगा : शहर को साफ-सुथरा रखने व कचरा सद्उपयोग करने के उद्देश्य से उपलब्ध कराये गये हरा व नीले रंग के डस्टबिन का वितरण आरंभ कर दिया गया. बधुवार को वार्ड नौ में वितरण शुरू किया गया. पहले दिन 260 हाउस होल्ड के बीच पार्षद सुदिष्ट महतो ने जमादार जगमोहन राय की उपस्थिति में अलग-अलग रंग के दो डस्टबिन वितरित किये.
उन्होंने लोगों से कहा कि सूखा व गीला कचरा अलग-अलग डस्टबिन में ही रखे. चौक-चौराहे व नाला में नहीं फेंके. नित्य कचरा लेने निगम कर्मी सिटी बजाते हुये दरवाजे तक पहुंचेगा. उन्होंने बताया कि हरा व नीले रंग का 2452 डस्टबिन उपलब्ध हुआ है. शेष को गुरुवार को बांटा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version